स्वेज : स्वेज नहर में फंसे विशालकाय जहाज की कंपनी ने कहा है कि समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरों की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश की जाएगी.
स्वेज नहर : अब भी फंसा है विशाल जहाज, लहरों की मदद से निकालने की योजना - evacuate with the help of waves
स्वेज नहर में फंसे विशालकाय जहाज की कंपनी ने कहा है कि समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरों की मदद से जहाज को निकालने की कोशिश की जाएगी. यह बहुत मुश्किल अभियान है. कंपनी ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने की कोशिशें विफल हो जाती है तो वह इस विकल्प पर विचार कर सकती है.
स्वेज नहर
पढ़ें : भारतीय नौसेना में शामिल हुआ स्वदेश निर्मित लैंडिंग क्राफ्ट युटिलिटी जहाज
उन्होंने कहा हम यातायात अवरुद्ध करने और बड़ी परेशानी खड़ी करने के लिए माफी मांगते हैं. शोइ किसेन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने जहाज का भार कम करने के लिए उसके कंटेनरों को हटाने पर विचार किया है, लेकिन यह बहुत मुश्किल अभियान है. कंपनी ने कहा कि अगर जहाज को बाहर निकालने की कोशिशें विफल हो जाती है तो वह इस विकल्प पर विचार कर सकती है.