दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांगः जानें प्रदर्शन की क्या है वजह, चीनी मीडिया से खबरें नदारद

हांगकांग 1997 में चीन प्रशासन का हिस्सा बना. लेकिन चीन ने एक देश, दो व्यवस्था के तहत यहां की व्यवस्था में हस्तक्षेप नहीं किया. शहर का स्वायत्त चरित्र कायम रहा. लेकिन समय के साथ चीन हांगकांग में पहले के मुकाबले हस्तक्षेप ज्यादा कर रहा है. ताजा विवाद इसी का एक हिस्सा है. जानें विस्तार से क्या है प्रदर्शन की असली वजह.

हांगकांग में प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में प्रदर्शन जारी

By

Published : Jun 17, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 1:00 PM IST

हांगकांग: विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर चीन के हांगकांग में विरोध प्रदर्शन जारी है. लगातार विरोध की वजह से सड़कें जाम रह रही हैं. लिहाजा प्रदर्शनकारियों ने सड़कों से हटने का निर्णय ले लिया है. अब वह खाली पार्क में बैठकर विरोध कर रहे हैं. विरोध के बाद विधेयक को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. फिर भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.


प्रदर्शनकारी हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सोमवार सुबह हांगकांग की विधान परिषद के बाहर वे लोग एक स्थान पर एकत्रित हुए. प्रदर्शनकारियों ने लाम की माफी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.


लंबा खिंचेगा विरोध
पूर्व विधायक और कार्यकर्ता ली चेउक-यान ने कहा, 'हम निराश हैं कि कैरी लाम ने प्रदर्शनकारियों की मांगों पर गौर नहीं किया, लेकिन अब रणनीति पर बात करने का समय है...इस बारे में बात करने का कि कैसे पूरे संघर्ष को दीर्घकालिक संघर्ष में बदला जाए, एक दिन के संघर्ष में नहीं... इसलिए कैरी लाम अगर प्रदर्शनकारियों की पांच मांगों पर गौर नहीं करतीं तो, लोग वापस आएंगे और संघर्ष जारी रहेगा.


प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग निवासियों से कक्षाओं और काम का बहिष्कार करने को कहा है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों ने इसे स्वीकार किया है.


हांगकांग के प्रमुख प्रशासक से इस्तीफे की मांग
सोमवार को जेल से बाहर आते ही हांगकांग के प्रमुख लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वोंग ने शहर की बीजिंग समर्थक नेता कैरी लाम से इस्तीफा देने की मांग की. आयोजकों ने बताया कि करीब 20 लाख लोगों ने रविवार को भीषण गर्मी में कैरी लाम के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च किया.

हांगकांग में प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में प्रदर्शन जारी


चीन में इन खबरों का ब्लैकआउट
चीन के सरकारी मीडिया ने इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे रखी. प्रदर्शनों के बारे में न तो चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुख्य समाचार बुलेटिनों में दिनभर कोई खबर आई और न ही सोशल मीडिया मंचों पर रैली का जिक्र या कोई तस्वीर दिखाई दी.

हांगकांग में प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में प्रदर्शन जारी


हांगकांग की छवि को पहुंचेगा नुकसान
आलोचकों को आशंका है कि बीजिंग समर्थित इस कानून से लोग चीन की अपारदर्शी और राजनीतिक रूप से प्रभावित अदालतों में फंसेंगे तथा इससे शहर की छवि को नुकसान होगा जो अब तक सुरक्षित व्यावसायिक केंद्र की रही है.

पढ़ें:चीन में कुछ ही पलों में ढह गया एक विशालकाय ब्रिज, देखें वीडियो

क्या है हांगकांग का विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल
इसके मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपराध करके हांगकांग आ जाता है, तो उसे जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए चीन भेज दिया जाएगा. हांगकांग निवासी इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनका उत्पीड़न किया जाएगा और शहर की स्वायत्त छवि को भारी नुकसान होगा.

Last Updated : Jun 17, 2019, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details