हांगकांगः अमेरिकी पाबंदियों के चलते चीन की दूरसंचार नेटवर्क एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई को कंप्यूटर चिप की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि कंपनी के स्मार्टफोन कारोबार पर भी इसका बुरा असर पड़ा है.
हुवावेई टेक्नोलॉजीस में कंप्यूटर कारोबार के अध्यक्ष रिचर्ड येयू ने कंपनी की एक बैठक में कहा कि पाबंदी के कारण पैदा हुई इस समस्या के बावजूद चीन के स्मार्टफोन उद्योग में कंपनी 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने में सफल रही है.
येयू ने अमेरिकी पाबंदियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी को यह तीसरा झटका लगा है. इसके बावजूद हम अपने कारोबार की वृद्धि करने में सफल रहे हैं. हालांकि पिछले माह कंपनी के कारोबार की वृद्धि प्रभावित हुई.
अमेरिकी प्रतिबंध से हुवावेई की चिप आपूर्ति प्रभावित - Impact on the company smartphone business
चीन की दूरसंचार नेटवर्क एवं डिजिटल प्रौद्योगिकी कंपनी हुवावेई पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से कंपनी को कंप्यूटर चिप की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के स्मार्टफोन कारोबार पर भी इसका बुरा असर पड़ा है
अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता के कारण हुवावेई के साथ कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस सिलसिले में अगस्त में जारी एक आदेश के मुताबिक विदेशी सेमीकंडक्टर कंपनियों के ऐसे कंप्यूटर चिप हुवावेई को बेचने से रोक दिया गया जिन्हें अमेरिकी प्रौद्योगिकी के सहारे बनाया गया हो.
यह भी पढ़ें - घबराया चीन, अपने नागरिकों को समझा रहा कि वो लड़ सकता है युद्ध
इससे पहले मई में अमेरिका ने कहा था कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वाली कोई चिप विनिर्माता कंपनी बिना लाइसेंस के हुवावेई को चिप नहीं दे सकती.
अमेरिका ने हुवावेई को पिछले साल ही व्यापार की काली सूची में डाल दिया था.