दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण अफगानिस्तान में अस्पताल पर हमला, एक व्यक्ति की मौत - Afghan Ariana Specialty Hospital

लश्कर गाह स्थित 20 बिस्तरों वाले अफगान एरियाना स्पेशएलिटी अस्पताल (Afghan Ariana Specialty Hospital) के मालिक डॉ मोहम्मद दीन नारेवाल ने कहा कि प्रांतीय सरकार के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर उनके अस्पताल को निशाना बनाया गया.

दक्षिण अफगानिस्तान
दक्षिण अफगानिस्तान

By

Published : Aug 1, 2021, 8:16 AM IST

काबुल : अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक निजी अस्पताल के मालिक ने दावा कि अफगान वायुसेना द्वारा शनिवार को अस्पताल पर बम से हमला किया गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए. उन्होंने कहा कि अस्पताल को गलती से इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि सेना को शक हुआ कि इस अस्पताल में तालिबानी लड़ाकों का उपचार किया जा रहा है.

लश्कर गाह (Lashkar Gah) स्थित 20 बिस्तरों वाले अफगान एरियाना स्पेशएलिटी अस्पताल (Afghan Ariana Specialty Hospital) के मालिक डॉ मोहम्मद दीन नारेवाल ने कहा कि प्रांतीय सरकार के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर उनके अस्पताल को निशाना बनाया गया.

पढ़ें :तनाव बढ़ने के साथ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सीमा पर जवानों को किया तैनात

हालांकि, नारेवाल ने कहा कि उनके अस्पताल में किसी भी तालिबानी लड़ाके का उपचार नहीं हो रहा था.

प्रांतीय परिषद के प्रमुख अताउल्लाह ने पुष्टि की कि अस्पताल पर अफगान वायुसेना ने हमला किया था और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details