दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान: बड़ी बहन ने झूठी शान की खातिर छोटी बहन की गोली मार कर की हत्या

घटना मंगलवार को लाहौर से करीब 50 किमी दूर स्थित खुशाल सिंह गांव में हुई. बताया जा रहा है कि जब ताहिरा बीबी अपने मोहल्ले के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज करने के लिये घर से रवाना हुई थी. उसी समय उसकी बहन ने गोली मार कर हत्या कर दी.

honour killing
honour killing

By

Published : Aug 5, 2020, 11:19 PM IST

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 20 वर्षीय एक लड़की की उसकी बड़ी बहन ने झूठी शान की खातिर गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला की छोटी बहन अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ अपने पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाह रही थी.

यह घटना मंगलवार को लाहौर से करीब 50 किमी दूर स्थित खुशाल सिंह गांव में हुई, जब ताहिरा बीबी अपने मोहल्ले के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज करने के लिये घर से रवाना हुई थी.

पुलिस ने बताया, 'उसकी बड़ी बहन आसिया बीबी ने उसका पीछा किया और अदालत के पास उसे गोली मार दी. गोली लगने से घायल ताहिरा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. '

पढ़ेंःरैपिड कोविड-19 जांच प्रणाली विकसित करने में भारत का सहयोग अद्भूत : इज़रायल

उन्होंने बताया कि आसिया मौके से भागने में कामयाब रही. उसके पिता की शिकायत पर खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि झूठी शान की खातिर हत्या की गई है, जिसमें अपनी सगी बहन को गोली मारी है.

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के मुताबिक देश में हर हफ्ते पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी जाती है, बेटियों को गोली मार दी जाती है या झूठी शान की खातिर बहनों को काट दिया जाता है. आयोग ने कहा कि पिछले साल 100 से अधिक महिलाओं की झूठी शान की खातिर हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details