हांगकांग : हांगकांग एजुकेशन ब्यूरो ने सभी स्कलों को अपनी किताबों की समीक्षा करने के लिए कहा है. ब्यूरो ने आदेश में कहा है कि जो किताबें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की खिलाफत और लोकतंत्र का समर्थन करती हों उनको हटा दिया जाए.
ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि जो किताबें पुरानी हो गई हैं, जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आने वाले चार अपराधों के बारे में जानकारी न हो और जिन किताबों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन और उससे संबंधित जागरुकता फैलाने की जानकारी नहीं हो, उन किताबों को हटाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अगर इसका पालन नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इसके पहले सार्वजनिक पुस्तकालयों से लोकतंत्र समर्थकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को जारी कराए जाने पर रोक लगा दी गई थी. सार्वजनिक पुस्तकालय की वेबसाइट में जोशुआ वोंग ची-फंग, वान चिन और सिविक पार्टी के सांसद तान्या चान द्वारा लिखित कई किताबें अब उपलब्ध नहीं हैं.