विक्टोरिया : हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का अहम चेहरा जोशुआ वोंग को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें 2019 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक जगह गैरकानूनी रूप से जमा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
23 साल के वोंग ने ट्विटर पर लिखा कि उन पर दमनकारी मास्क विरोधी कानून का उल्लंघन करने के भी आरोप हैं. 2019 में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने चेहरे पर मास्क लगाकर सरकार का विरोध किया, जिसके बाद सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने पर रोक लगा दी गई थी.
उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार गिरफ्तारी पिछले साल पांच अक्टूबर को गैरकानूनी रूप से जमा होने से संबंधित है. उन्हें बताया गया है कि उन्होंने मास्क विरोधी कानून का भी उल्लंघन किया है. सोशल डेमोक्रैट्स से जुड़े वरिष्ठ राजनीतिक कार्यकर्ता कू से ईयु को भी पांच अक्टूबर के विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. कई कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं को विवादास्पद कानून के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसकी संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई है.