दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग : पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को मारी गोली, विरोध जारी - Hong Kong police shoot protester

लोकतंत्र की मांग को लेकर हांगकांगवासियों का प्रदर्शन अब भी जारी है. इसी दौरान पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Nov 11, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 6:02 PM IST

हांगकांग : हांगकांग में जारी लोकतंत्र समर्थकों के विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी. प्रदर्शनकारियों ने सबवे लाइन और सड़कों को पूरी तरह जाम कर दिया था, जिसके चलते सोमवार सुबह यातायात बाधित रहा.

गोलीबारी की इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसवाला एक प्रदर्शनकारी का कॉलर पकड़ता है. उसे बचाने के लिए, जब दूसरा प्रदर्शनकारी आगे आता है तो पुलिसकर्मी उस पर गोली चला देता है. पुलिस वाला यहीं रुकता नहीं, वह अगली गोली एक अन्य प्रदर्शनकारी पर चलाता है.

पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को मारी गोली, देखें वीडियो.

हालांकि पुलिस का इस पर कहना है कि एक ही व्यक्ति को गोली लगी है, जिसका उपचार जारी है.

इस वीडियो को क्यूपिड प्रोड्यूसर नाम के एक सोशल मीडिया पेज ने फेसबुक पर साझा किया है. क्यूपिड प्रोड्यूसर पिछले साल शुरू हुआ एक संस्थान है, जो स्थानीय खबरों से जुड़े लाइव वीडियो साझा करता है.

पढ़ें : हांगकांग ने वापस लिया विवादित प्रत्यर्पण बिल

यह घटना साई वान हो के एक चौराहे की बताई जा रही है. यह हांगकांग के पूर्वी इलाके में स्थित है. प्रदर्शनकारियों ने पूरे इलाके में तोड़-फोड़ मचा दी थी. यहां तक क्वाई फांग स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भी आग लगा दी गयी थी.

हांगकांग में प्रदर्शन करते लोग.

गोलीबारी की इस घटना के बाद चारों ओर खून के धब्बे ही नजर आ रहे थे. इस घटना को देख रहे लोग पुलिस की क्रूरता पर गुस्से में चिल्लाते नजर आए.

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तैनात फोर्स.

बता दें, हांगकांगवासी पिछले छह महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका यह अभियान एक प्रत्यर्पण बिल को लेकर शुरू हुआ था, जो कि अब वापस ले लिया गया है, लेकिन हांगकांग के रहने वालों की लोकतंत्र की मांग वर्ष 2000 से लगातार जारी है. वर्ष 1997 में चीन-ब्रिटेन के बीच करार खत्म होने के बाद ही हांगकांग चीन का हिस्सा बन गया था.

Last Updated : Nov 11, 2019, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details