दिल्ली

delhi

हांगकांग के अखबार 'एप्पल डेली' की मालिकाना कंपनी दिवालिया, संपत्ति बेचने की तैयारी

By

Published : Sep 5, 2021, 10:28 PM IST

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' की मालिकाना कंपनी दिवालिया हो गई है. बता दें कि अखबार 'एप्पल डेली' के पांच सम्पादकों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद अखबार को बंद कर दिया गया.

hong-kong
hong-kong

ताइपे : हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' के बंद होने के बाद उसकी मालिकाना कंपनी दिवालिया हो गई है और उसके बोर्ड के सदस्य इस्तीफा देंगे. रविवार को शेयर बाजार में दाखिल विवरण से यह जानकारी सामने आई है.

'नेक्स्ट डिजिटल' नामक कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड के सभी सदस्य इस्तीफा देंगे और कर्मचारियों को वेतन देने के लिए संपत्तियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है. कंपनी के शेयरों के व्यापार पर जून में रोक लगा दी गयी. कंपनी के बैंक खाते से लेन-देन पर भी पाबंदी लगा दी गयी है. कंपनी से संबद्ध अखबार 'एप्पल डेली' के पांच सम्पादकों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और अखबार को बंद कर दिया गया.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details