दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग की नेता कैरी लैम ने मतदाताओं का सरकार के प्रति असंतोष स्वीकारा

हांगकांग में चीन समर्थक नेता कैरी लैम बुरी तरह जिला परिषद चुनाव हार गई है. इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अस्थिर माहौल से निपटने और निश्चित रूप से हिंसा को समाप्त करने में लगे समय से नाखूशी को लेकर चिंता उत्पन्न की है. जानें विस्तार से और क्या कहा...

carrie lam
कैरी लैम (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 26, 2019, 2:21 PM IST

हांगकांग : हांगकांग की बेहद अलोकप्रिय नेता कैरी लैम ने स्वीकार किया कि सप्ताहांत में हुए चुनाव में जनता ने उनकी सरकार के प्रति असंतोष को प्रकट किया है, लेकिन उन्होंने शहर के लोकतंत्र-समर्थक आंदोलन को कोई नई रियायत नहीं दी.

लैम ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार को संपन्न जिला परिषद चुनाव में सरकार की कमियों सहित मौजूदा अस्थिर माहौल से निपटने और निश्चित रूप से हिंसा को समाप्त करने में लगे समय से नाखूशी को लेकर चिंता उत्पन्न की है.

मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने संकल्प लिया कि उनकी सरकार समुदाय-स्तर के चुनाव के परिणाम को गंभीरता से लेगी, जिसमें चीन समर्थक उनकी सरकार को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपने शासन में सुधार भी करेगी.

इसे भी पढ़ें- हांगकांग के स्थानीय चुनाव में अभूतपूर्व 70 प्रतिशत मतदान: चुनाव आयोग

गौरतलब है कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शहर की 452 सदस्यीय 18 जिला परिषदों में भारी जीत दर्ज कर शानदार बहुमत हासिल किया. इन सीटों पर पहले चीन समर्थकों का दबदबा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details