दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग की अदालत ने लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भेजा - अदालत की अगली सुनवाई 31 मई को

हांगकांग की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखने के आदेश दिया. 32 कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जमानत देने से इनकार कर दिया गया. अदालत की अगली सुनवाई 31 मई को है.

Hong
Hong

By

Published : Mar 4, 2021, 9:50 PM IST

हांगकांग :हांगकांग की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखने के आदेश दिए. इन्हें बीजिंग की तरफ से लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपित किया गया है. हालांकि, न्याय विभाग ने इनमें से 15 को जमानत देने की अपील की है.

32 कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जमानत देने से इनकार कर दिया गया. अदालत की अगली सुनवाई 31 मई को है. कार्यकर्ताओं पर सुरक्षा कानून के तहत षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं और पिछले वर्ष अनधिकारिक प्राथमिक चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का मानना है कि यह चुनाव हांगकांग की सरकार को पंगु बनाने के षड्यंत्र के तहत कराया गया.

यह भी पढ़ें-रसोई गैस पर टैक्स ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगी आग

पिछले वर्ष जून में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद से इतने बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को आरोपित करना बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. चीन के अर्द्ध स्वायत्तशासी शहर में असहमति के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखे जाने के बाद हांगकांग के अधिकतर लोकतंत्र समर्थक या तो जेल में हैं या स्वनिर्वासन में विदेशों में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details