हांगकांग :हांगकांग की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखने के आदेश दिए. इन्हें बीजिंग की तरफ से लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपित किया गया है. हालांकि, न्याय विभाग ने इनमें से 15 को जमानत देने की अपील की है.
32 कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर जमानत देने से इनकार कर दिया गया. अदालत की अगली सुनवाई 31 मई को है. कार्यकर्ताओं पर सुरक्षा कानून के तहत षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए हैं और पिछले वर्ष अनधिकारिक प्राथमिक चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों का मानना है कि यह चुनाव हांगकांग की सरकार को पंगु बनाने के षड्यंत्र के तहत कराया गया.