दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन: हांग कांग में दो बसों में टक्कर,74 घायल - two bus collided in chjina

हांगकांग के ताईलाम में दो डबल डेकर बसों की आपस में टक्कर हो गई, हालांकी किसी को गंभीर चोट नहीं आई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चीन में दो बसों की आपस में टक्कर हुई.

By

Published : Jul 30, 2019, 2:33 PM IST

हांगकांग:चीन के ताई लाम में सुरंग के बाहर दो डबल-डेकर बसें आपस में टकरा गईं,जिसमें 74 लोग घायल हो गए. चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक सूचना सेवा विभाग (HKSAR) ने घटना की जानकारी दी.

चीन में बस की टक्कर की देखें वीडियो.

मंगलवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 08:20 बजे, HKSAR सरकार के अग्निशमन विभाग को इस दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया.

घटना न्यू टेरिटरीज की एक प्रमुख सड़क पर हुइ जहां में दो बसें सुरंग के बाहर टकरा गईं, घटना में 74 लोग घायल हो गए.

अधिकांश चोटें मामूली थीं और घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.

पढ़े-ईरान में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत

बसों में अधिकांश यात्री कार्यालय कर्मचारी थे, और अचानक प्रभाव से बस में अचानक ब्रेक लगने से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details