हांगकांग :हांगकांग के अधिकारियों ने द इकॉनोमिस्ट पत्रिका के लिये काम कर रही एक विदेशी पत्रकार को बिना कारण बताए दोबारा वीजा जारी करने से इनकार कर दिया. पत्रिका ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पत्रकार का नाम सुई-लिन वोंग है और वह मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया की निवासी है. वह हांगकांग में रहकर हांगकांग और चीन के मामले को कवर करती है.
द इकॉनोमिस्ट की प्रधान संपादक जैनी मिंटन बेडोएस ने एक बयान में कहा है कि हमें उनके फैसले पर अफसोस है, हम हांगकांग की सरकार से विदेशी प्रेस के लिए पहुंच बरकरार रखने का अनुरोध करते हैं. जो एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में क्षेत्र की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है. हांगकांग आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला पत्रकार के द्वारा भेजे गए ईमेल अथवा फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया है.