दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को दोबारा वीजा जारी करने से इनकार किया - ऑस्ट्रेलिया हांगकांग द इकॉनोमिस्ट

हांगकांग ने द इकॉनोमिस्ट पत्रिका में काम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई मूल की पत्रकार सुई-लिन वोंग को दोबारा वीजा देने से इनकार कर दिया है. वीजा नहीं मिलने पर दुख जताते हुए सुई-लिन वोंग ने ट्वीट कर कहा है कि हांगकांग से दोबारा रिपोर्टिंग नहीं कर पाएंगी.

hong
hong

By

Published : Nov 13, 2021, 5:36 PM IST

हांगकांग :हांगकांग के अधिकारियों ने द इकॉनोमिस्ट पत्रिका के लिये काम कर रही एक विदेशी पत्रकार को बिना कारण बताए दोबारा वीजा जारी करने से इनकार कर दिया. पत्रिका ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पत्रकार का नाम सुई-लिन वोंग है और वह मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया की निवासी है. वह हांगकांग में रहकर हांगकांग और चीन के मामले को कवर करती है.

द इकॉनोमिस्ट की प्रधान संपादक जैनी मिंटन बेडोएस ने एक बयान में कहा है कि हमें उनके फैसले पर अफसोस है, हम हांगकांग की सरकार से विदेशी प्रेस के लिए पहुंच बरकरार रखने का अनुरोध करते हैं. जो एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में क्षेत्र की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है. हांगकांग आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला पत्रकार के द्वारा भेजे गए ईमेल अथवा फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया है.

ये पढ़ें:हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय दिवस पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन को रोका गया

सुई-लिन वोंग ने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा है कि मैं बहुत दुखी हूं कि अब मैं हांगकांग से रिपोर्टिंग जारी नहीं रख पाउंगी. मुझे इस शहर और इसके लोगों को जानने में बहुत खुशी मिलती है. मैं आप सभी को याद करूंगी. द इकॉनोमिस्ट के लिए काम करने वाली वोंग इससे पहले चीन में फाइनेंशियल टाइम्स और रॉयटर्स के लिए काम कर चुकी हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details