हांगकांग : हांगकांग पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' के प्रधान संपादक और चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को विदेशी ताकतों से साठगांठ करने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उनके कार्यालयों की तलाशी भी ली गई. हांगकांग पुलिस ने पहली बार लोकतंत्र समर्थक एक अखबार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की असीम शक्तियों का इस्तेमाल किया है.
पुलिस ने कहा कि उसके पास इस बारे में पुख्ता सबूत हैं कि एप्पल डेली द्वारा प्रकाशित 30 से अधिक आलेखों ने चीन और हांगकांग के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की विदेशी ताकतों की साजिश में 'अहम भूमिका' निभाई. ये प्रतिबंध चीन के अर्ध स्वायत्त शहर में नागरिक अधिकारों को कथित तौर पर सीमित करने के बीजिंग के कदम के जवाब में लगाए गए हैं.
करीब 23 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति भी जब्त
एप्पल डेली अक्सर चीन और हांगकांग की सरकार की आलोचना शहर पर नियंत्रण सख्त करने को लेकर करता रहा है और 1997 में हुए करार से बीजिंग पर पीछे हटने का आरोप लगाता रहा है. वर्ष 1997 में चीन ने हांगकांग को ब्रिटेन से अपने नियंत्रण में लेने के लिए 50 साल तक 'एक देश दो विधान का' वादा किया था.
एप्पल डेली के संस्थापक जिम्मी लाई इस समय 20 महीने कैद की सजा काट रहे हैं. उन्हें यह सजा वर्ष 2019 में अनधिकृत रूप से सभा करने के मामले में दी गई है. हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के अधीक्षक ली क्वाई वाह ने बताया कि पुलिस ने एप्पल डेली से जुड़ी तीन कंपनियों की करीब 23 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति भी जब्त कर ली है.