दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जरदारी जेल मे ए-क्लास की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं : बिलावल भुट्टो - Prime Minister Imran Khan

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जेल में एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहें है. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 4, 2019, 6:15 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि उनके पिता पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जेल में एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहें है.
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि जेल में बंद विपक्षी नेता कि ए क्लास की सुविधा वापस ले ली जायेगी.

93 वर्ष के जरदारी पाकिस्तान कि पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति है. इनको 1 जुलाई को भ्रष्टाचार के मामले में नेशनल एकांउटबिलटी ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था.

पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल अपनी बहन आसिफा के साथ जरदारी की हिरासत को लेकर सुनवाई में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जब मैं आखिरी बार अपने पिता से मिला था तो वे जेल में एसी का प्रयोग नहीं कर रहें थे.

पढ़ें-फ्रीडमैनःट्रंप भारत के लिए जितना खतरा लगते हैं उससे कहीं ज्यादा खतरे में डाल सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि जब मैं और आसिफा जेल में जरदारी से मुलाकात करने गये थे तो उन्होंने एसी बंद कर रखा था तो हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसके बाद हम लोगों ने उनसे सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिकी यात्रा के बाद से उनके पिता एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. गौरतलब है कि इमरान ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज औैर आसिफ अली जरदारी की ए श्रेणी की सुविधाएं वापस ले ली जायेगी.

69 वर्षीय नवाज शरीफ दिसंबर 2018 से लाहौर के लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहें है. पाकिस्तान कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पनामा पेपर मामले में दिए गए आदेश के बाद एक जवाबदेही अदालत द्वारा भ्रष्टाचार के तीन मामलों में से एक में दोषी ठहराये जाने के बाद सजा काट रहें है. पीपीपी के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के पास तानाशाही से लड़ने की महारत हासिल है. साथ में कहा कि कठपुतली सरकार से उनकी कोई प्रतियोगिता नहीं है.

बिलावल ने कहा कि हम लोकतंत्र में 1973 की व्यवस्था में हुए 18वें संशोधन और मीडिया की स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगें.

पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति जरदारी ने 2008 से 2013 तक फर्जी खातों से किसी भी लिंक में इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह आरोप सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details