हांगकांग : नए साल पर सरकार विरोधी मार्च में 'गैर-कानूनी रूप से इकट्ठा होने और हथियार रखने' के आरोप में हांगकांग पुलिस ने करीब 400 लोगों को गिरफ्तार किया. मार्च के आयोजकों ने बताया कि इसमें दस लाख से अधिक लोग शामिल हुए.
खबरों के अनुसार, बड़ी संख्या में हांगकांग के नागरिक बुधवार को बाहर आए और पुलिस के आदेश की अवेहलना की. इसके बाद पुलिस अधिकारियों और अधिक कट्टर प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं.
हालांकि, प्रदर्शन के लिए इजाजत दे दी गई थी, लेकिन इसके शुरू होने के तीन घंटे बाद पुलिस ने आयोजकों सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट से अनुरोध किया कि वे इसे समाप्त करें.
पुलिस ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थर व मोलोटोव कॉकटेल (ज्वलनशील पदार्थ) फेंकने शुरू कर दिए और दुकानों व बैंकों को आग के हवाले किया.