दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग : नए साल पर सरकार विरोधी मार्च में 400 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार - hong kong police arrest protesters

नए साल पर सरकार विरोधी मार्च में 'गैर-कानूनी रूप से इकट्ठा होने और हथियार रखने' के आरोप में हांगकांग पुलिस ने करीब 400 लोगों को गिरफ्तार किया. दिक्कत वहां से शुरू हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने एचएसबीसी बैंक की एक ब्रांच में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पढे़ं पूरा विवरण...

hk-police-arrest-protesters-following-ny-march
हांगकांग 400 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2020, 11:48 PM IST

हांगकांग : नए साल पर सरकार विरोधी मार्च में 'गैर-कानूनी रूप से इकट्ठा होने और हथियार रखने' के आरोप में हांगकांग पुलिस ने करीब 400 लोगों को गिरफ्तार किया. मार्च के आयोजकों ने बताया कि इसमें दस लाख से अधिक लोग शामिल हुए.

खबरों के अनुसार, बड़ी संख्या में हांगकांग के नागरिक बुधवार को बाहर आए और पुलिस के आदेश की अवेहलना की. इसके बाद पुलिस अधिकारियों और अधिक कट्टर प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं.

हालांकि, प्रदर्शन के लिए इजाजत दे दी गई थी, लेकिन इसके शुरू होने के तीन घंटे बाद पुलिस ने आयोजकों सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट से अनुरोध किया कि वे इसे समाप्त करें.

पुलिस ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थर व मोलोटोव कॉकटेल (ज्वलनशील पदार्थ) फेंकने शुरू कर दिए और दुकानों व बैंकों को आग के हवाले किया.

पढ़ें :हांगकांग : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फिर झड़प, यातायात ठप, स्कूल-कॉलेज बंद

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार दिक्कत वहां से शुरू हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने एचएसबीसी बैंक की एक ब्रांच में तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

मार्च में आगे खड़े अन्य प्रदर्शनकारियों ने मानव शृंखला बनाकर वहां से हटने से इनकार किया, जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हुई और यह गिरफ्तारी के बाद ही खत्म हो सकी.

इस झड़प से इतर पूर्व ब्रिटिश कॉलोनी में हजारों की संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से मार्च किया और नागरिकों से 2020 में भी प्रदर्शन को जारी रखने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details