ढाका :बांग्लादेश पुलिस ने आतंकवादी संगठन 'हिज्ब-उत-तहरीर' के 30 वर्षीय एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. ढाका ट्रिब्यून में शुक्रवार को प्रकाशित समाचार के मुताबिक आतंकवाद रोधी इकाई (एटीयू) ने एचएम मेहदी राणा को कॉक्स बाजार के जामटोली इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया.
खबर के मुताबिक, राणा के खिलाफ उखिया पुलिस थाने में आंतकवाद रोधी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अखबार ने बताया कि राणा कॉक्स बाजार के पटुआखली इलाके में सऊदी अरब में रहने वाले अनिवासी बांग्लादेशी अबू ताहेर नामक व्यक्ति के घर में रह रहा था.
ये भी पढे़ं : दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चीन सरकार की मान्यता जरूरी : तिब्बत पर चीन का श्वेत पत्र
अखबार से बातचीत करते हुए एटीयू की सहायक पुलिस अधीक्षक वाहिदा परवीन ने बताया कि राणा इंटरनेट के जरिये आतंकवादी संगठन के संदेश का प्रसार कर रहा था.