दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश में हिज्ब-उत-तहरीर का आतंकवादी गिरफ्तार - बांग्लादेश आतंकी गिरफ्तार

बांग्लादेश में 30 साल के कथित आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. अखबार से बातचीत करते हुए एटीयू की सहायक पुलिस अधीक्षक वाहिदा परवीन ने बताया कि राणा इंटरनेट के जरिये आतंकवादी संगठन के संदेश का प्रसार कर रहा था.

आतंकवादी गिरफ्तार
आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2021, 6:15 PM IST

ढाका :बांग्लादेश पुलिस ने आतंकवादी संगठन 'हिज्ब-उत-तहरीर' के 30 वर्षीय एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. ढाका ट्रिब्यून में शुक्रवार को प्रकाशित समाचार के मुताबिक आतंकवाद रोधी इकाई (एटीयू) ने एचएम मेहदी राणा को कॉक्स बाजार के जामटोली इलाके से बुधवार को गिरफ्तार किया.

खबर के मुताबिक, राणा के खिलाफ उखिया पुलिस थाने में आंतकवाद रोधी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अखबार ने बताया कि राणा कॉक्स बाजार के पटुआखली इलाके में सऊदी अरब में रहने वाले अनिवासी बांग्लादेशी अबू ताहेर नामक व्यक्ति के घर में रह रहा था.

ये भी पढे़ं : दलाई लामा के उत्तराधिकारी को चीन सरकार की मान्यता जरूरी : तिब्बत पर चीन का श्वेत पत्र

अखबार से बातचीत करते हुए एटीयू की सहायक पुलिस अधीक्षक वाहिदा परवीन ने बताया कि राणा इंटरनेट के जरिये आतंकवादी संगठन के संदेश का प्रसार कर रहा था.

परवीन ने बताया, 'उसके संगठन के ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल होने और अभियान चलाने के सबूत मिले हैं.' उन्होंने बताया कि राणा ने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और बांग्लादेश के गैर सरकारी संगठन ब्यूरो में अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन के रूप में पंजीकृत बीआरएसी में काम करता है.

हिज्ब-उत-तहरीर अरबी नाम है जिसका अर्थ है 'मुक्ति की पार्टी'. यह अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो अपना उद्देश्य इस्लामिक खिलाफत को दोबारा स्थापित करना और दुनिया में शरिया कानून लागू करना बताता है.

ये भी पढे़ं : भारतीय मूल की अन्वी भूटानी ऑक्सफोर्ड छात्र संघ उपचुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित

इस संगठन ने वर्ष 2000 में बांग्लादेश में अपनी गतिविधियां शुरू की और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से वर्ष 2009 में सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details