इस्लामाबाद : आतंक का गढ़ कहा जाने वाला पाकिस्तान आज फिर धमाके से गूंज उठा. आज पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे के नजदीक धमाके में सात बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस तरह के धमाके पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं. 2000 के बाद से अब तक देश में कई आत्मघाती हमले हुए हैं. इनमें से कई हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठनों ने ली, जबकि कई हमलों की छानबीन अभी तक जारी है. पाकिस्तान में हुए इन हमलों में कई मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिसके दर्द से अभी तक उनके परिजन उबर नहीं पाए हैं.
जानें आतंक की कुछ घटनाओं के बारे में...
कराची विस्फोट 2020
पाकिस्तान में कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में विस्फोट होने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी डॉन की खबर के अनुसार, दूसरी मंजिल पर हुए इस विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया. वहीं पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामला सिलेंडर ब्लास्ट का था.
टीवी फुटेज से पता चला कि मसकन चौरंगी के पास स्थित इस इमारत का बुनियादी ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों की खिड़कियां और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
कराची कॉलोनी विस्फोट
पाक के न्यूज चैनलों के मुताबिक, बस टर्मिनल के गेट पर बम लगाया हुआ था. बम में बॉल बेयरिंग था और रिमोट कंट्रोल डिवाइस से यह विस्फोट किया गया.
शीरिन जिन्ना कॉलोनी के पास एक हुए बम फटने से 5 लोग घायल हो गए थे.
चमन शहर ब्लास्ट
पाकिस्तान के चमन शहर में सोमवार को एक निमार्णाधीन इमारत के पास एक जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए. इसकी जानकारी पुलिस ने दी.