तोक्यो : दुनिया में पहले परमाणु बम हमले की 76वीं बरसी पर शुक्रवार को हिरोशिमा के मेयर ने वैश्विक नेताओं से परमाणु हथियारों को खत्म करने के लिए उसी तरह एकजुट होने का अनुरोध किया जैसे कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट हुए.
जापान के इस शहर के मेयर काजुमी मात्सुई ने विश्व नेताओं से आग्रह किया कि वे परमाणु निस्त्रीकरण को उतनी ही गंभीरता से लें जितनी कि वैश्विक महामारी को लेते हैं जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय 'मानवता के लिए खतरा' मानता है.
उन्होंने कहा, 'युद्ध जीतने के लिए बनाए गए परमाणु हथियार संपूर्ण विनाश का खतरा पैदा करते हैं जिसे अगर सभी देश एक साथ काम करें तो निश्चित तौर पर खत्म किया जा सकता है. इन हथियारों के साथ किसी भी समाज का कायम रहना संभव नहीं है.'
गौरतलब है कि अमेरिका ने दुनिया का पहला परमाणु बम छह अगस्त 1945 को हिरोशिमा में गिराया था और इसमें 1,40,000 लोगों की मौत हो गयी थी. उसने तीन दिन बाद नागासाकी पर दूसरा बम गिराया था जिसमें 70,000 लोगों की मौत हो गई थी.