कराची : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू भील समुदाय के लोग कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.
आरोप है कि एक मुस्लिम समूह द्वारा इन्हें जबरन इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक हिन्दू सांसद ने मामले में जांच कराने की मांग की है.
पाकिस्तान हिन्दू परिषद के प्रमुख और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद डॉ. रमेश वंकवानी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं और बच्चे तख्तियां और बैनर लेकर तबलीगी जमात समूह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.