दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : सिंध प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिन्दुओं का प्रदर्शन - conversions in sindh

पाकिस्तान के सिंध प्रांत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में भील समुदाय के लोग कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें विस्तार से ...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 18, 2020, 11:05 AM IST

कराची : सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू भील समुदाय के लोग कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.

आरोप है कि एक मुस्लिम समूह द्वारा इन्हें जबरन इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक हिन्दू सांसद ने मामले में जांच कराने की मांग की है.

पाकिस्तान हिन्दू परिषद के प्रमुख और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद डॉ. रमेश वंकवानी ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं और बच्चे तख्तियां और बैनर लेकर तबलीगी जमात समूह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार की अल्पसंख्यक परिषद को तत्काल जांच के आदेश देने चाहिए क्योंकि सिंध के आंतरिक हिस्सों में जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हिन्दू समुदाय लंबे समय से विरोध दर्ज करवा रहा है.

पढ़ें-कर्नाटक : हिन्दू लड़के से शादी के बाद लड़की ने किया धर्म परिवर्तन

सिंध प्रांत के हिन्दुओं का आरोप है कि तबलीगी जमात समूह के लोगों ने प्रांत के मटियार क्षेत्र के नसूरपुर गांव में उनके घर क्षतिग्रस्त किए और उन्हें प्रताड़ित किया गया.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग चिल्ला रहे हैं कि वे अपना धर्म बदलने की बजाय मरना पसंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details