दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में मंदिर में तोड़-फोड़ करने वाले नाबालिग रिहा - हिंदू मंदिर के साथ बरबरता करने वाले नाबालिग रिहा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत मंदिर में बर्बरता की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार नाबालिग लड़कों कोर्ट ने शिकायतकर्ता द्वारा आरोप वास लिए जाने के बाद छोड़ दिया है. पढे़ं पूरी खबर.....

ETV BHARAT
हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़

By

Published : Feb 2, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:16 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के सिलसिले में नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें शनिवार को शिकायतकर्ता द्वारा उनके खिलाफ आरोप वापस लेने के बाद मुक्त कर दिया गया .

शिकायतकर्ता प्रेम कुमार ने सद्भावना के तौर पर स्थानीय हिंदू पंचायत के नेताओं के अनुरोध पर नाबालिग लड़कों के खिलाफ लगे आरोपों को वापस ले लिया.

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कुमार द्वारा शिकायत के आधार पर दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में कहा गया है कि मंदिर में 26 जनवरी को चार लोगों ने तोड़-फोड़ की थी.

पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस : भारत पहुंचा एक और विशेष विमान, मरने वालों की संख्या 300 के पार

हालांकि, 12-15 साल की उम्र के चार नाबालिग लड़कों ने मंदिर में चुपके से और पैसे के बक्से से नकदी चोरी की बात कबूल की थी.

सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलने के बाद लोगों ने इस घटना की व्यापक निंदा की जा रही है.

लड़कों को शनिवार को मिठी की जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया. कुमार ने सुनवाई के दौरान एक आवेदन पेश करने के बाद अदालत ने उनके खिलाफ लगे आरोपों को वापस ले लिया. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश दिया .

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details