इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों का आरोप है कि एक मुस्लिम शख्स और उसके परिजनों ने पहले लड़की का अपहरण किया. इसके बाद उसे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक छात्रा सिंध प्रांत में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर ड्रिग्री का कोर्स कर रही थी. सिंध प्रांत के सुक्कुर स्थित इन्स्टिच्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (IBA) से 31 अगस्त को अपहरण के बाद छात्रा को जबरदस्ती इस्लाम सम्प्रदाय में धर्मांतरित करा दिया गया.
बता दें कि इससे पहले भी जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. इससे पहले बीते सितम्बर महीने में पाकिस्तान में एक हिन्दू लड़की के कथित जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस मामले में पीड़िता अंडरग्रेजुएशन की छात्रा बताई गई थी.
लड़की की हत्या को पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की थी, लेकिन परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई थी. लड़की के भाई व पेश से मेडिकल कंसलटेंट विशाल ने बताया था कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि उसकी बहन की हत्या की गई है.