कोलंबो : श्रीलंका में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए. इसके बाद देश में इस जानलेवा विषाणु से संक्रमितों की तादाद 143 पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि आने वाले दो हफ्ते काफी अहम रहने वाले हैं.
द्वीप राष्ट्र में कोरोना वायरस से सिर्फ एक शख्स की रविवार को मौत हुई है. मृतक 65 वर्षीय मधुमेह का मरीज था. वह देश में कोरोना वायरस के दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो इतावली सैलानियों के संपर्क में आया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि श्रीलंका में मंगलवार को कोविड-19 के 21 और मरीज़ सामने आए, जो एक दिन में सामने आए अबतक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके बाद देश में विषाणु से पीड़ित लोगों की तादाद 143 पहुंच गई है.
इसके अलावा राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान (आईडीएच) में 173 लोगों को निगरानी में रखा गया है.