इस्लामाबाद :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान से विदेशी शक्तियों को हटाने में जल्दबाजी करने के खिलाफ चेतावनी दी है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शनिवार को द वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुए एक ओपिनियन में खान के हवाले से लिखा है कि अफगान शांति प्रक्रिया से जुड़े देशों को जल्दबाजी में वहां से अंतरराष्ट्रीय शक्तियों को हटाने का विरोध करना चाहिए. ऐसा करना नासमझी होगी.
उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों से भी बचना चाहिए, जो क्षेत्र की शांति बिगाड़ते हैं और अपने जियो-पॉलिटिकल हितों को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान में अस्थिरता को फायदेमंद मानते हैं.
खान ने 12 सितंबर को अफगानिस्तान सरकार और तालिबानी प्रतिनिधियों के बीच दोहा में हुई बातचीत को याद करते हुए कहा कि अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र के लिए उम्मीद का दुर्लभ क्षण आ गया है.