दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हामिद करजई ने तालिबान से कहा, पंजशीर प्रतिरोध मोर्चे को बातचीत के जरिए सुलझाएं - पंजशीर प्रतिरोध

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक बयान में तालिबान और पंजशीर में प्रतिरोध मोर्चा से लड़ाई को रोकने और बातचीत के माध्यम से अपने मुद्दों को हल करने के लिए कहा है.

hamid
hamid

By

Published : Sep 3, 2021, 7:49 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान घाटी में तालिबान और पंजशीर प्रतिरोध मोर्चे के बीच झड़पों से चिंतित अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने दोनों सेनाओं को युद्ध बंद करने और बातचीत के माध्यम से अपने मुद्दों को हल करने के लिए कहा है.

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने ट्वीट किया कि पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक बयान में तालिबान और पंजशीर में प्रतिरोध मोर्चा से लड़ाई को रोकने और बातचीत के जरिए अपने मुद्दों को हल करने के लिए कहा. अगस्त के मध्य से तालिबान का विरोध करने वाली ताकतें प्रसिद्ध अफगान कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के नेतृत्व में घाटी में जमा हो गई हैं. अहमद मसूद, अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के साथ तालिबान को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं.

तालिबान को हराने के लिए प्रतिरोध बलों के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा है कि प्रतिरोध पंजशीर में आधारित है लेकिन सभी अफगान नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा. पंजशीर में स्थित अफगान प्रतिरोध बलों ने प्रांत के शुतुल जिले की घेराबंदी के खिलाफ तालिबान के दावे का खंडन किया है.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया, चार सितंबर को होगा एलान

खामा प्रेस ने अफगानिस्तान के उत्तरी प्रतिरोध मोर्चे के प्रवक्ता फहीम दशती के हवाले से कहा कि प्रतिरोध बलों ने तालिबान को खदेड़ दिया है. मुठभेड़ में तालिबान के दर्जनों सदस्यों को मार गिराया गया है.

(ANI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details