दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हमास ने दागे 12 रॉकेट, जवाब में इजराइल ने किए हवाई हमले - हमास के तीन ठिकानों पर हमला

हमास ने इजराइल पर 12 रॉकेट दागे. हालांकि इजराइल ने इनमें से नौ रॉकेट को नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के तीन ठिकानों पर हमला कर दिया.

हमास ने दागे रॉकेट
हमास ने दागे रॉकेट

By

Published : Aug 21, 2020, 6:06 PM IST

यरुशलम : फिलिस्तीन स्थित आतंकवादियों ने गाजापट्टी से इजराइल पर 12 रॉकेट दागे. रात भर चले इस हमले के नौ रॉकेट को इजराइल ने विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर तीन हवाई हमले किए. इजराइल की सेना ने शुक्रवार तड़के यह जानकारी दी.

पिछले कुछ महीनों में गाजा सीमा के पास होने वाली यह बड़ी झड़प है, हालांकि हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने कहा कि इजराइल में इमारतों और वाहनों को नुकसान हुआ और बम निरोधक दस्तों को विस्फोटकों के टुकड़े एकत्र करने के लिए भेज दिया गया है.

हाल के सप्ताहों में हमास से जुड़े समूहों ने इजराइल पर दबाव बनाने के लिए खेतों को जलाने के वास्ते विस्फोटक भरे गुब्बारों का प्रयोग किया है. हमास चाहता है कि गाजा पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाएं. रॉकेट हमले से तनाव बढ़ना तय माना जा रहा है.

इजराइल ने गाजा के एकमात्र व्यावसायिक मार्ग को बंद कर दिया है जिससे बिजली संयत्र बंद हो गया है और क्षेत्र के निवासियों को चार घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है.

इजराइल ने गाजा के तटीय पानी में मछली पकड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

पढ़ें -यमन में 40 से अधिक हौती विद्रोही मारे गए

माना जा रहा है कि विस्फोटक भरे गुब्बारों के जवाब में यह किया गया है. इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमास के सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जहां रॉकेट निर्माण होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details