लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के मास्टर मांइड हाफिज सईद के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सुनवाई शुरू. इस दौरान आतंकवाद निरोधक अदालत में एक गवाह ने उनके खिलाफ गवाही दी. इस अदालत ने उन्हें आतंकी वित्तपोषण के एक अन्य मामले में भी दोषी पाया है.
लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) ने 11 दिसंबर को सईद और उसके तीन प्रमुख सहयोगियों हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकी वित्तपोषण के आरोप में दोषी ठहराया था.
अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद बताया, 'पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने आतंकवाद निरोधक अदालत में एक गवाह को प्रस्तुत किया, जिसने आतंकी वित्तपोषण में सईद और उसके तीन साथियों के खिलाफ गवाही दी.'