दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आतंकी वित्तपोषण मामले में हाफिज सईद के खिलाफ लाहौर में सुनवाई शुरू - आतंकवाद निरोधक विभाग

आंतकवाद निरोधक अदालत में आतंकी वित्तपोषण मामले में एक व्यक्ति ने हाफिज सईद और उसके तीन साथियों के खिलाफ गवाही दी है. बता दें, सईद पर अदालती कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
हाफिज सईद ( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 21, 2019, 12:04 AM IST

लाहौर : मुंबई आतंकी हमले के मास्टर मांइड हाफिज सईद के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सुनवाई शुरू. इस दौरान आतंकवाद निरोधक अदालत में एक गवाह ने उनके खिलाफ गवाही दी. इस अदालत ने उन्हें आतंकी वित्तपोषण के एक अन्य मामले में भी दोषी पाया है.

लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) ने 11 दिसंबर को सईद और उसके तीन प्रमुख सहयोगियों हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकी वित्तपोषण के आरोप में दोषी ठहराया था.

अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद बताया, 'पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग ने आतंकवाद निरोधक अदालत में एक गवाह को प्रस्तुत किया, जिसने आतंकी वित्तपोषण में सईद और उसके तीन साथियों के खिलाफ गवाही दी.'

सईद और उसके साथियों को सख्त सुरक्षा के बीच एटीसी में लाया गया और सुनवाई के दौरान पत्रकारों को अदालत में आने की इजाजत नहीं दी गई.
अदालत के अधिकारी ने कहा कि सईद को एक अन्य आतंकी वित्तपोषण मामले में दोषी पाया गया है.

पढ़ें :आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान ने कभी पकड़ा ही नहीं, खुफिया एजेंसियों का दावा

एटीसी न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने सईद पर आरोप तय किए और अभियोजन पक्ष को इस मामले में गवाह पेश करने के लिए कहा. इस मामले की अगली सुनवाई शनिवार को होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details