दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आतंकवाद वित्त पोषण मामले में हाफिज सईद पर 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई - मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद

पाकिस्तान के लाहौर की एक अदालत ने आतंकवादी वित्त पोषण मामले में मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर आरोप तय नहीं कर सकी है और इस मामले की अगली सुनवाई की 11 दिसंबर को है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
हाफिज सईद

By

Published : Dec 7, 2019, 3:05 PM IST

इस्लामाबाद : लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमाद-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोप तय नहीं कर सकी क्योंकि अधिकारी आश्चर्यजनक रूप से इस हाई प्रोफाइल सुनवाई में एक सह-आरोपी को पेश करने में नाकाम रहे.

आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और एक अन्य सह-आरोपी मलिक जफर इकबाल के खिलाफ आरोपों को तय करने के लिए अब 11 दिसंबर की तारीख तय की है.

अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग की प्राथमिकी 30/19 के तहत हाफिज सईद और अन्यों के खिलाफ मामले पर आतंकवाद के वित्त पोषण के संबंध में आतंकवाद रोधी अदालत-1 में आरोप तय किए जाने थे, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सह-आरोपी मलिक जफर इकबाल को जेल से पेश नहीं किया गया. इसके कारण मामले को आरोप तय करने के लिए 11 दिसंबर तक मुल्तवी किया जाता है.'

सईद को लाहौर की कोट लखपत जेल से उच्च सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया.

पढ़ें-हाफिज सईद के खिलाफ PAK में केस दर्ज, भारत ने बताया धोखा

पत्रकारों को सुरक्षा कारणों से सुनवाई की रिपोर्टिंग करने के लिए अदालत परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी.

अदालत के अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इकबाल 11 दिसंबर को अगली सुनवाई में पेश हो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details