दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यदि पाकिस्तान ने सार्थक सहयोग दिया होता तो अफगानिस्तान में हालात अलग होते: अमेरिकी राजनयिक - Meaningful Cooperation

अमेरिका के शीर्ष राजनयिक थॉमस वेस्ट (America top envoy on Afghanistan Thomas West) ने कहा है कि यदि अफगानिस्तान मामले में पाकिस्तान के द्वारा अमेरिका का सहयोग दिया गया होता तो आज स्थिति दूसरी होती.

America top envoy on Afghanistan Thomas West
अमेरिका के शीर्ष राजनयिक थॉमस वेस्ट (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 18, 2022, 4:54 AM IST

इस्लामाबाद/वाशिंगटन : अफगानिस्तान मामले पर अमेरिका के शीर्ष राजनयिक थॉमस वेस्ट (America top envoy on Afghanistan Thomas West) ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग दिया होता, तो 'हम आज एक अलग जगह पर होते.' वेस्ट को अक्टूबर 2021 में अफगानिस्तान के लिए अमेरिका का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था, और अमेरिकी व नाटो बलों की वापसी तथा तालिबान के नियंत्रण के बाद अफगानिस्तान में अमेरिकी उद्देश्यों पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया था.

अमेरिका और तालिबान के साथ उसकी वार्ता के विषय पर मंगलवार को वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेस्ट ने कहा, 'वार्ता के दौरान, जनवरी से अगस्त तक, और पहले के वर्षों में, हम कुछ कदमों के संबंध में पाकिस्तान के नेतृत्व के साथ बहुत निकट संपर्क में थे. हमने पाकिस्तान से बातचीत के जरिये इस संघर्ष के समाधान की संभावनाओं को बढ़ाने का आग्रह किया था.'

उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान ने उनमें से कुछ कदम अफगानिस्तान में संघर्ष को समाप्त करने के लिए हुए समझौते को लेकर अधिक सार्थक व सुसंगत तरीके से अमेरिका के साथ सहयोग किया होता, तो हम आज एक अलग जगह पर होते.'

ये भी पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र में भारत बोला- अफगानिस्तान में विकास का मध्य एशिया क्षेत्र में होगा व्यापक प्रभाव

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details