दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में 5 सुरक्षाकर्मियों की हत्या, यूएन अधिकारियों के काफिले में थे शामिल - एक काफिले पर हमला किया गया

अफगानिस्तान के काबुल में ​संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को लेकर जा रहे एक काफिले पर हमला किया गया. इस घटना में काफिले के साथ चल रहे 5 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

काबुल
काबुल

By

Published : Feb 12, 2021, 10:03 AM IST

काबुल : संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को काबुल से पूर्व की ओर लेकर जा रहे एक काफिले के साथ चल रहे अफगानी पुलिस के पांच कर्मियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ ने इस घटना की पुष्टि की है.

अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना में यूएन के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

सुरक्षाकर्मियों के एक वाहन पर हुआ हमला

घटना के बाद यूएनएएमए ने कहा कि सुरोबि जिले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की मौत पर अफगानिस्तान में तैनात संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों को दुख है. यूएनएमए ने ट्वीट किया, 'हमले में संयुक्त राष्ट्र का कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ. हमला सुरक्षा कर्मियों के एक वाहन पर हुआ जो संयुक्त राष्ट्र के काफिले के साथ चल रहा था.'

पढ़ें :चीन ने बीबीसी के प्रसारण पर रोक लगाई

एक अधिकारी ने मीडिया के साथ बात करने के लिए अधिकृत नहीं होने पर कहा कि गोलीबारी से तांग-ए-हरबेशिम क्षेत्र आग की चपेट में आ गया, जिससे एक चालक की मौत हो गई.

हालांकि इस्लामिक स्टेट समूह के स्थानीय सहयोगी ने हाल के कुछ हमलों के लिए जिम्मेदारी का दावा किया है, लेकिन कई के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है. वहीं सरकार अक्सर तालिबान को दोषी ठहराती है, लेकिन उसके समूह ज्यादातर जिम्मेदारी से इनकार करते हैं.

प्रांतीय पुलिस के मुख्य प्रवक्ता करीम युरेश ने कहा कि उत्तरी फारयाब प्रांत में एक अलग घटना में, अज्ञात बंदूकधारियों ने एक स्थानीय रिपोर्टर और पत्रकार यूनियन के नेता कातबुद्दीन कोही को गोली मार कर घायल कर दिया. कोही की हालत ठीक है, उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details