दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक पुलिसकर्मी के वाहन पर बंदूकधारियों ने घात लगाकर किया हमला, एक की मौत - पंजाब प्रांत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के वाहन पर घात लगाकर हमला किया है. घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है.

पुलिस महानिरीक्षक के वाहन पर घात लगाकर हमला
पुलिस महानिरीक्षक के वाहन पर घात लगाकर हमला

By

Published : Sep 10, 2021, 10:40 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के वाहन पर घात लगाकर हमला किया जिसमें वह घायल हो गए, जबकि उनके भाई की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी साझा की है.

सज्जाद अफजल अफरीदी को नसीराबाद थाना क्षेत्र के फतेह जंग इंटरचेंज के पास बंदूकधारियों ने निशाना बनाया और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है जबकि उनके भाई की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-चीन ने ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान भारत के योगदान की सराहना की

पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक अफरीदी अपने भाई के साथ वाहन में मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details