दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : काबुल विश्वविद्यालय पर आतंकवादी हमला, 25 की मौत - विश्वविद्यालय के गेट पर बम विस्फोट

काबुल विश्वविद्यालय में हुए आतंकी हमले में 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में आज सुबह गोलीबारी होने लगी जिसके बाद पुलिस ने इस विशाल परिसर को घेर लिया था.

Gunfire at Kabul University
काबुल विश्वविद्यालय में गोलीबारी

By

Published : Nov 2, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 9:05 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय पर सोमवार को बंदूकधारियों ने धावा बोल दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ कई घंटे तक उनकी मुठभेड़ चली, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए. विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी लगी थी जिसमें अफगानिस्तान में ईरान के राजदूत भी पहुंचे थे.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने इस हमले में हताहत हुए लोगों की संख्या नहीं बतायी लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार संभवत: 20 लोगों की जान गयी. आरियान के अनुसार हमले में तीन हमलावर शामिल थे, जो मुठभेड़ में मारे गये.

हालांकि, तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस हमले में उसका हाथ नहीं है.

काबुल विश्वविद्यालय में गोलीबारी

यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब विद्रोहियों की अमेरिका समर्थित सरकार के साथ शांति वार्ता जारी है . हालांकि, कतर में हो रही इस वार्ता का लक्ष्य अमेरिका को उसकी सबसे लंबी लड़ाई से निकलने में मदद पहुंचाना है लेकिन रोजाना रक्तपात जारी है. इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन ने देश में शियाओं पर हमला शुरू कर दिया है.

पांच घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान छिटपुट ग्रेनेड विस्फोट और विश्वविद्यालय के आसपास की सड़कों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही थी. उधर, अफगान सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभाल रखा था. विद्यार्थियो को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागते हुए देखा गया.

आरियान ने कहा, दुर्भाग्य से लोग हताहत हुए. लेकिन उन्होंने ब्योरा नहीं दिया.

विश्वविद्यालय के छात्र अहमद शमीम ने बताया कि उसने पिस्तौल और कलाशनिकोव राइफलों से लैस आतंकवादियों को गोलियां चलाते देखा. उसके अनुसार विश्वविद्यालय के पूर्वी भाग से हमला हुआ जहां कानून एवं पत्रकारिता विभाग की पढ़ाई होती है.

अफगान मीडिया ने खबर दी है कि घटना के समय विश्वविद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी चल रही थी और गोलीबारी के वक्त विशिष्ट व्यक्तियों समेत कई लोग प्रदर्शनी में थे.

अफगान अधिकारियों ने पुस्तक मेले की चर्चा नहीं की लेकिन ईरान की अर्धसरकारी इसना संवाद समिति ने रविवार को खबर दी थी कि ईरान के राजदूत बहदोर आमिनियन और सांस्कृतिक अताशे मोजतबा नोरूजी इस मेले का उद्घाटन करने वाले थे, जहां 40 ईरानी प्रकाशकों को हिस्सा लेना है. ईरानी टीवी ने खबर दी कि हमला हुआ लेकिन उसने अपने अधिकारियों के बारे में सूचना नहीं दी.

किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस हमले में उसका हाथ नहीं है.

वैसे शक की सूई इस्लामिक स्टेट की ओर जा रही है.

पढ़ें -अफगानिस्तान : अस्पताल पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या 24 पहुंची

पिछले ही महीने इस्लामिक स्टेट ने राजधानी के शिया बहुल दश्त-ए-बार्ची के एक शिक्षण केंद्र में आत्मघाती बम हमलावर भेजा था, जिसके हमले में 24 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे. अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन ने शिया मुसलमानों के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर रखा है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details