कोलंबो : श्रीलंका में चुनाव कर्मचारी चुनाव कार्य में व्यस्त हैं. यहां होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड 35 उम्मीदवार खड़े हैं. पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. पांच साल पहले उनके भाई महिंदा राजपक्षे चुनाव हार गए थे. राष्ट्रपति के चुनाव में करीब 1.6 करोड़ लोग वोटर हैं.
राजपक्षे ने कहा है कि श्रीलंका में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और संप्रुभता को लेकर कई समस्याएं हैं. हमारे पास इसका निदान करने की विशेष नीति है. उम्मीद है कि हम इसे जरूर लागू करेंगे.
गौरतलब है कि 2009 में राजपक्षे ने एलटीटीई को समाप्त करने के मुद्दे पर खूब लोकप्रिता पाई थी. हालांकि कुछ लोग उन पर मानवाधिकार हनन के भी आरोप लगाते रहे हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने प्रचार के दौरान विरोधियों का दमन किया था. उनकी दोहरी नागरिकता पर भी सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव : गोटाबाया राजपक्षे की जीत-हार, दोनों से आशंकित हैं मुस्लिम, देखें वीडियो
राजपक्षे को चुनौती देने वाले साजिथ प्रेमदासा यूएनपी के उपनेता हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे द्वारा लगातार उपेक्षित होने के बाद उन्हें फिर से नामित किया गया है. प्रेमदासा ने ग्रामीण समुदायों के लिए लंबे समय तक काम किया है. हालांकि, यह देखना होगा कि वे वोटर को अपनी ओर आकर्षित कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय के वोट निभाएंगे अहम किरदार
राजपक्षे के मुकाबले में खड़े राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सजिथ प्रेमदासा ने कहा है, 'मैं यहां पर तेजी से विकास का कार्य करना चाहता हूं. इसके लिए मैं जल्दीबाजी में हूं. मैं चाहता हूं कि विकास का फल सबको मिले, ना कि किसी खास परिवार को.'