दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गोटाबाया राजपक्षे ने अंतरिम मंत्रिमंडल की नियुक्ति की

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे शुक्रवार को 16 सदस्यीय अंतरिम मंत्रिमंडल की भी नियुक्ति की और रक्षा, वित्त तथा व्यापार के प्रमुख मंत्रालय अपने भाईयों को दिए.

अंतरिम मंत्रिमंडल की नियुक्ति

By

Published : Nov 23, 2019, 12:08 AM IST

कोलंबो : श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मौका मिलते ही जल्द से जल्द मध्यावधि चुनाव कराने का संकल्प लिया है. उन्होंने शुक्रवार को 16 सदस्यीय अंतरिम मंत्रिमंडल की भी नियुक्ति की और रक्षा, वित्त तथा व्यापार के प्रमुख मंत्रालय अपने भाईयों को दिए.

राजपक्षे ने अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंच के संकेत के रूप में अंतरिम मंत्रिमंडल में दो तमिल भाषी लोगों को भी शामिल किया है.

नए मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री पद पर महिंदा राजपक्षे को नियुक्त किया गया है. उन्हें रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया है जबकि चमल राजपक्षे के पास व्यापार एवं खाद्य सुरक्षा मंत्रालय का प्रभार है.

राजपक्षे ने कहा कि श्रीलंका के संविधान के तहत वह जितनी जल्दी हो सकेगा लेागों से विचार विमर्श करेंगे.

नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति ने कहा, 'संविधान के तहत जैसे ही पहला अवसर मिलेगा मैं लोगों से बात करूंगा.'

श्रीलंका की वर्तमान संसद का कार्यकाल अगले वर्ष अगस्त में समाप्त हो रहा है. संविधान राष्ट्रपति को मार्च में संसद को भंग करने और चुनाव करवाने की इजाजत देता है.

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोमवार को गोटाबाया राजपक्षे ने कहा था, 'यह एक अंतरिम सरकार है.'

उन्होंने बताया कि राज्यमंत्रियों की नियुक्ति अगले हफ्ते की जाएगी.

राष्ट्रपति होने के नाते राजपक्षे मंत्रालयों को अपने पास नहीं रख सकते हैं लेकिन वह मंत्रिमंडल के प्रमुख हैं.

पढ़ें- महिन्दा राजपक्षे बने श्रीलंका के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

मंत्रिमंडल में 16 सदस्य हैं. राष्ट्रपति के भाई महिंदा राजपक्षे (74) और चमल राजपक्षे (77), दो तमिल भाषी और एक महिला इसमें शामिल हैं.

मार्क्सवादी विचारधारा के नेता 70 वर्षीय गुणवर्द्धना को विदेश मंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details