दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गो एयर ने यूएई के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की - Go Air flight services

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 23 मार्च से वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित होने के कारण फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात के लिये उड़ानों का परिचालन एयर बबल समझौते के तहत हो रहा है.

गो एयर ने यूएई के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की
गो एयर ने यूएई के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की घोषणा की

By

Published : Jan 1, 2021, 8:12 AM IST

मुंबई :किफायती उड़ान सेवा देने वाली गो एयर ने बृहस्पतिवार को मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और कन्नूर से शारजाह के लिये नई उड़ानों की शुरुआत कर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए सेवाओं के विस्तार की घोषणा की.

ये उड़ानें शुक्रवार से शुरू होंगी.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 23 मार्च से वाणिज्यिक उड़ानें निलंबित होने के कारण फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात के लिये उड़ानों का परिचालन एयर बबल समझौते के तहत हो रहा है.

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार गो एयर मुंबई, दिल्ली, कोच्च और कन्नूर से शारजाह के लिये और शारजाह से इन शहरों के लिये एयर बबल समझौते के तहत एक जनवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है.

वंदे भारत मिशन के तहत मई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तथा चुनिंदा देशों के साथ एयर बबल समझौते के तहत उड़ानों का परिचालन जुलाई से हो रहा है.

भारत का फिलहाल 22 से अधिक देशों के साथ इस प्रकार का समझौता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details