बैंकॉक : विश्व कोरोना वायरस संकट के नए चरण में गुरुवार को कुछ इंच और आगे बढ़ गया. वियतनाम और न्यूजीलैंड जैसे कुछ देश महामारी की वजह से लागू किए गए अपने बंद को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े तो सिंगापुर और जापान जैसे अन्य देशों ने संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सख्ती दुगुनी कर दी.
अमेरिका जैसे कई देश यह सोच रहे हैं कि वायरस के साथ रहकर सावधानियों के साथ किस तरह आगे बढ़ा जाए.
दुनिया के सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में अधिकारियों ने रमजान महीने की शुरुआत से पहले प्रतिबंधों को 22 मई तक बढ़ा दिया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे 'हमारे साझा शत्रु-वायरस पर ध्यान दें.' उन्होंने दुनियाभर में सभी संघर्षों को रोकने की एक बार फिर अपील की.
गुतारेस ने एक अन्य संदेश में देशों से आग्रह किया कि वे सभी की एक समान मदद करें. उन्होंने कहा कि महामारी, 'एक मानवीय संकट है जो तेजी से मानवाधिकार संकट बनता जा रहा है.'
महासचिव ने कहा कि कुछ नेता संकट का इस्तेमाल दमनात्मक कदमों के रूप में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदेश साफ है , 'लोग और उनके अधिकार सबसे पहले और केंद्र में होने चाहिए.'
संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखों लोगों के समक्ष भुखमरी का जोखिम है.