हैदराबाद :दुनियाभर में 2,64,71,718 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में 8,73,223से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1,86,64,286 से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने वृद्धाश्रम में इस वायरस से 53 लोगों की मौत से साथ छह नई मौते दर्ज की. इस वायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 737 हो गई है. विक्टोरिया राज्य के अधिकारियों ने कहा कि वे जुलाई और अगस्त से संख्याओं को मिला रहे हैं.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी सामाजिक दूरी के कड़े नियमों के बीच 200 से कम रही.
कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में 198 नए मामलों की पुष्टि की है. एजेंसी का कहना है कि नए मामलों में से 189 स्थानीय रूप से संक्रमित मरीज थे, उनमें से लगभग 70% सेंस महानगरीय क्षेत्र में थे.
न्यूजीलैंड में शुक्रवार को पांच नए वायरस के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से दो यात्री पहले से क्वारंटाइन थे. तीन लोग ऑकलैंड में इस महामारी की चपेट में आए है.
प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने घोषणा की कि न्यूजीलैंड एहतियात के तौर पर सितंबर के मध्य तक अपने वर्तमान कोरोना वायरस प्रतिबंधों को बनाए रखेगा.
यह भी पढ़ें-वॉल्व लगे फेसमास्क से कोरोना खत्म करने के प्रयास हो सकते हैं बाधित
डब्ल्यूएचओ बच्चों को स्कूल लौटते हुए और काम पर वापस जाते लोगों को देखना चाहता है, लेकिन इस महामारी के दौर में कोई भी देश यह दावा नहीं कर सकता कि वैश्विक कोविड -19 महामारी खत्म हो गई है.