दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित, 3000 लोगों की मौत - coronavirus

कोरोना वायरस के कारण चीन में और 42 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 2, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:12 AM IST

बीजिंग : चीन में महामारी का स्वरूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार (3000) के पार हो चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सभी 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. चीन में कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,912 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,000 से ज्यादा हो गई है.

आयोग ने यह भी कहा कि अब वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और संक्रमण के नए मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हुई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है.

अमेरिका में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है.

दक्षिण कोरिया ने लगभग 500 नए कोरोनो वायरस मामलों की पुष्टि की है. कोरिया से ज्यादा चीन में 4,000 नए मामलों की पुष्टि की गई है.

ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 पहुंच गई है.

इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं :

  • मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2912 मौतें
  • हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें
  • मकाऊ : 10 मामले
  • दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें
  • जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें
  • इटली : 1576 मामले, 34 मौतें
  • ईरान : 978 मामले, 54 मौतें
  • सिंगापुर :106 मामले
  • अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत
  • कुवैत : 45 मामले
  • थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत
  • बहरीन : 38 मामले
  • ताइवान : 40 मामले, एक मौत
  • ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत
  • मलेशिया : 29 मामले
  • जर्मनी : 66 मामले
  • फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें
  • स्पेन : 71 मामले
  • वियतनाम : 16 मामले
  • ब्रिटेन : 23 मामले
  • संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले
  • कनाडा : 20 मामले
  • इराक : 19 मामले
  • रूस : 5 मामले
  • स्विट्जरलैंड : 10 मामले
  • ओमान : 6 मामले
  • फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत
  • भारत : 3 मामले
  • क्रोएशिया : 7 मामले
  • यूनान : 7 मामले
  • इजराइल : 5 मामले
  • लेबनान : 7 मामले
  • पाकिस्तान : 4 मामले
  • फिनलैंड : 5 मामले
  • ऑस्ट्रिया : 5 मामले
  • स्वीडन :12 मामले
  • मिस्र : 1 मामला
  • अल्जीरिया : 1 मामला
  • अफगानिस्तान : 1 मामला
  • नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला
  • जॉर्जिया : 2 मामले
  • एस्टोनिया : 1 मामला
  • बेल्जियम : 2 मामला
  • नीदरलैंड : 1 मामला
  • रोमानिया : 3 मामला
  • नेपाल : 1 मामला
  • श्रीलंका : 1 मामला
  • कंबोडिया : 1 मामला
  • नॉर्वे : 2 मामला
  • डेनमार्क : 2 मामला
  • ब्राजील : 1 मामला
  • नाइजीरिया: 1 मामला
  • अजरबैजान: 1 मामला
  • मोनाको: 1 मामला
  • कतर: 1 मामला
  • बेलारूस: 1 मामला
Last Updated : Mar 3, 2020, 3:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details