बगदाद : इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने छह जून, 2021 को चुनाव की घोषणा की है. यह उनकी सरकार के राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल-कदीमी ने एक टेलीविजन पर दिए गए भाषण में कहा, 'मैं घोषणा करता हूं कि, शुरुआती संसदीय चुनावों की तारीख 6 जून, 2021 होगी और हम इस चुनाव को सफल बनाने और इसके आवश्यक पैमानों को पूरा करने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं संसद से राष्ट्रपति को अनुमति प्राप्त करने के लिए चुनावी कानून भेजने का आग्रह करता हूं, और निर्वाचन आयोग को पूरी आजादी है, साथ ही यह चुनाव अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के तहत आयोजित किया जाएगा.'