दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश की मस्जिद में विस्फोट, 24 की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल - प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश के नारायणगंज शहर में एक मस्जिद में एसी में विस्फोट होने से 24 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा नमाजी घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ है. इस समय लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में जमा हुए थे.

बांग्लादेश की मस्जिद में विस्फोट
बांग्लादेश की मस्जिद में विस्फोट

By

Published : Sep 6, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:48 PM IST

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एसी (एयर कंडीशनर) में विस्फोट होने से 24 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. विस्फोट की घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

घटना स्थल का वीडियो

अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, नारायणगंज मध्य जिले में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नमाज के दौरान यह विस्फोट हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 17 लोगों की मौत हो हुई, जबकि लगभग 20 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा थी. रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई.

नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जायेदुल आलम ने कहा कि यदि जांच में कोई लापरवाही के सबूत मिले तो कार्रवाई की जाएगी.

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घटना को लेकर दुख जताया है और पीड़ितों के लिए हरसंभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details