तोक्यो : जापान के नये प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि सूनामी से क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में जमा अपशिष्ट जल के भारी मात्रा में निष्कासन की योजना में देर नहीं हो सकती. हालांकि, स्थानीय निवासियों ने इस बारे में चिंता व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद संयंत्र के अपने पहले दौरे के दौरान फुमियो किशिदा ने कहा कि उनकी सरकार इसके आसपास के निवासियों को अपशिष्ट जल निष्कासन परियोजना की तकनीकी सुरक्षा के बारे में पुन:आश्वस्त करेगी.