दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के अपशिष्ट जल के निष्कासन में देर नहीं हो सकती : जापान के प्रधानमंत्री

जापान के नये प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में जमा अपशिष्ट जल के भारी मात्रा में निष्कासन की योजना में देर नहीं हो सकती.

wastewater
wastewater

By

Published : Oct 17, 2021, 10:23 PM IST

तोक्यो : जापान के नये प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि सूनामी से क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में जमा अपशिष्ट जल के भारी मात्रा में निष्कासन की योजना में देर नहीं हो सकती. हालांकि, स्थानीय निवासियों ने इस बारे में चिंता व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद संयंत्र के अपने पहले दौरे के दौरान फुमियो किशिदा ने कहा कि उनकी सरकार इसके आसपास के निवासियों को अपशिष्ट जल निष्कासन परियोजना की तकनीकी सुरक्षा के बारे में पुन:आश्वस्त करेगी.

पढ़ें :-जापान ने लिया बड़ा फैसला, फुकुशिमा संयंत्र से दूषित पानी छोड़ेगा

उल्लेखनीय है कि 2011 में भूकंप और सूनामी आने के बाद फुकुशिमा दाइची संयंत्र में तीन बार 'मेल्टडाउन' की घटना हुई थी. इस प्रक्रिया में ईंधन अत्यधिक गर्म हो जाता है और वह रिएक्टर के कोर या कवच को पिघला देता है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details