दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया की हर गतिविधि पर दक्षिण कोरिया की नजर - उत्तर कोरिया की हर गतिविधि पर

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधि पर कड़ी नजर बना रखी है, जो लाखों लीफलेट्स और पंफलेट्स छपवाकर उसे दक्षिण कोरिया की सीमा पर गिराने की तैयारी में है.

लीफलेट्स टेंशन
लीफलेट्स टेंशन

By

Published : Jun 22, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 11:40 AM IST

सोल : दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दौरान दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधि पर कड़ी नजर बना रखी है, जो लाखों लीफलेट्स और पंफलेट्स छपवाकर उसे दक्षिण कोरिया की सीमा पर गिराने की तैयारी में हैं.

दक्षिण कोरिया सैन्य कार्रवाई सहित सभी प्रतिक्रिया विकल्पों के साथ खुली सीमा पर प्रचार पत्रक भेजने की योजना के बारे में प्योंगयांग के उत्तर कोरियाई सैन्य आंदोलनों पर कड़ी नजर रखे हुए है.

इससे पहले कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने सोल के खिलाफ सूचना अभियान के तहत दक्षिण कोरिया में वितरित किए जाने वाले 12 मिलियन पत्रक छपवाए हैं.

पढ़ें-कोरोना का कहर : दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान-बांग्लादेश की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया

केसीएनए ने बताया कि विशेष उपकरणों को पत्रक के प्रसार के लिए तैयार किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के 3,000 से अधिक एयर बैलून शामिल हैं. उत्तर कोरिया में प्रिंटिंग हाउस कई मिलियन लीफलेट की छपाई के लिए तैयारियों में तेजी ला रहे हैं. यह सोल की विफलता का प्रतीक है, जो प्योंगयांग विरोधी पत्र भेजने से दोषियों को रोक नहीं पर रहा है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योनहाप ने दक्षिण संयुक्त कर्मचारी संघ (जेसीएस) के प्रवक्ता कर्नल किम जून-रैक के हवाले से कहा, 'हम उत्तर कोरियाई सेना द्वारा लीफलेट्स भेजे जाने के बारे में बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम उत्तर कोरिया की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.'

Last Updated : Jun 23, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details