दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

62 मंजिला इमारत पर चढ़ फ्रेंच स्पाइडर मैन ने की शांति की अपील - फ्रेंच स्पाइडर मैन ने हांगकांग की 62 मंजिला इमारत पर की चढ़ाई

फ्रेंच स्पाइडर मैन ने हांगकांग की 62 मंजिला इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ाई की है. एलेन राबर्ट ऐसा पहले भी करते रहे हैं. इसके चलते पिछली बार उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उनका कहना है कि हांगकांग में प्रदर्शनकारियों से वे शांति की अपील कर रहे हैं.

62 मंजिला इमारत पर चढ़े एलेन राबर्ट

By

Published : Aug 16, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:10 AM IST

हांगकांग : विश्व विख्यात फ्रेंच स्पाइडर मैन के नाम से मशहूर एलेन राबर्ट ने एक बार फिर अपना करतब दिखाया है. इस बार ये व्यक्ति हांगकांग की 63 मंजिला इमारत पर बिना किसी सहारे के चढ़ गया. ऐसे कारनामों के लिए एलेन राबर्ट को सारी दुनिया में जाना जाता है.

हांगकांग में 10 हफ्तों से चल रहे प्रोटेस्ट में लगातार शांति की अपील की जा रही है. एलेन ने भी इस स्टंट के जरिए प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. ये प्रदर्शन सरकार के खिलाफ चल रहा है.

57 साल का यह व्यक्ति सिर्फ एक घंटे में इसारत पर चढ़ गया. वहां पहुंच के उसने एक बैनर भी लगाया. उस बैनर पर चीनी और हांगकांग दोनों देशों के झंडे बने हुए थे.

इस चढ़ाई के तुरंत बाद एलेन को मेडिकल चेकअप और उसके बाद पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उसे को जुर्माना भरना पड़ेगा या नहीं.

62 मंजिला इमारत पर चढ़े एलेन राबर्ट

2017 में भी एलेन ने इसी तरह एक इमारत पर चढ़ाई की थी, जिसके बाद उसे हांगकांग में एक साल के लिए बैन कर दिया गया था.

बीते10 हफ्तों से हांगकांग में बड़े स्तर पर प्रदर्शनकारी विरोध जाहिर कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन एक प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ है. इस बिल के अन्तर्गत लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है. वहीं कई जानकारों का कहना है कि ऐसा करने से लोगों के अधिकारों को क्षति पहुंचेगी.

पढ़ें: फेसबुक आपके मैसेंजर चैट को थर्ड पार्टी को सुना रही

बता दें कि पिछले सोमवार को भी हांगकांग में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन में हजारों युवा शामिल हुए थे. इतना ही नहीं नकाब लगाए हुए प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने का भी प्रयास किया था.पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन जारी है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details