दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : पंजाब प्रांत में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए - पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधी विभाग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए हैं. पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधी विभाग ने इस आशय की जानकारी दी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 17, 2020, 10:33 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों को आईएसआईएस के शीर्ष नेतृत्व ने बहावलपुर में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के धर्मस्थलों पर हमले करने को कहा था, जिससे देश में सांप्रदायिक हिंसा भड़काई जा सके.

पंजाब प्रांत के आतंकवाद निरोधी विभाग ने कहा कि उन्होंने खुफिया सूचना के आधार पर स्थानीय खुफिया एजेंसियों की मदद से अभियान चलाया था.

विभाग ने कहा, 'आतंकवाद की एक बड़ी और भयानक योजना हमने विफल कर दी. आईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को अभियान में मार गिराया.'

पढ़ें- कोविड-19 : पाकिस्तान में शनिवार से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें

आतंकवादियों के तीन साथी फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details