दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत - दक्षिणी नेपाल

दक्षिणी नेपाल में एक गाड़ी के तालाब में गिर जाने से चार भारतीयों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कार के ड्राइवर के अलावा अन्य लोग भी शराब के नशे में थे.

नेपाल
नेपाल

By

Published : Nov 14, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 8:07 PM IST

काठमांडू : दक्षिणी नेपाल के रौतहट जिले में एक गाड़ी के तालाब में गिर जाने से चार भारतीयों की मौत हो गई. यह जिला भारतीय सीमा के नजदीक है. पुलिस ने रविवार को बताया कि शक है कि कार का चालक और अन्य सवार शराब के नशे में थे.

मृतकों की पहचान दीनानाथ साह (25), अरुण साह (30), दिलीप महतो (28), अमित महतो (27) के तौर पर हुई है. वे सभी बिहार के रहने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को कार का चालक झुनखुनवा गांव में गौड़-चंद्रपुर सड़क खंड पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन तालाब में जा गिरा. गाड़ी पर भारतीय नंबर प्लेट लगी थी.

सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिसके लिए उन्होंने कार के शीशे तोड़े और उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है. रौतहट पुलिस ने भारतीय पुलिस से संपर्क किया है और उन्हें मृतकों के फोटो भेजे हैं ताकि उनके परिवारों से संपर्क हो सके.

ये भी पढ़ें - यमन के होदेदा शहर से बाहर निकले सैनिक, विद्रोहियों ने दोबारा कब्जा किया

मृतकों के रिश्तेदार रविवार सुबह पहुंच गए और उन्होंने मृतकों की पहचान की पुष्टि की. पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग जिले में देवानी गोनही में अपने एक करीबी रिश्तेदार के यहां छठ पूजा मनाने आए थे और घटना के वक्त वे वापस लौट रहे थे. परिवार के सदस्यों ने उन्हें रात में कार से न जाने की सलाह दी थी और सुबह तक इंतजार करने को कहा था.

पुलिस ने बताया कि गाड़ी को क्रेन की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details