दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Japan Landslide : 24 लापता लोगों की तलाश जारी, अब तक चार की मौत - Japan news

जापान की राजधानी टोक्यों के दक्षिण पश्चिमी शहर अतामी में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लापता लोगों की तलाश जारी है.

जापान भूस्खलन
जापान भूस्खलन

By

Published : Jul 6, 2021, 11:21 AM IST

अतामी : जापान की राजधानी टोक्यों के दक्षिण पश्चिमी शहर अतामी में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लापता लोगों की तलाश जारी है.

अतामी के मेयर साकेई साइतो ने कहा कि मंगलवार सुबह तक 24 लोग लापता हैं. इससे पहले सोमवार को 60 से अधिक लापता लोगों की सूची जारी की गयी थी. अधिकारियों ने कहा कि वे आंकड़ों की दोबारा पुष्टि कर रहे हैं क्योंकि अतामी के अनेक घरों में लोग छुट्टियों में किराए पर रहते हैं.

शुरुआत में बताया गया था कि 147 लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन बाद में इस आंकड़े में सुधार किया गया क्योंकि शहर के अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हादसे के वक्त कुछ लोग वहां पर थे ही नहीं. यह आपदा ऐसे समय पर आई है, जब अधिकारी तोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इस भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई है और 25 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से तीन घायल हैं.

कई दिन तक भारी बारिश होने के बाद शनिवार को भूस्खलन की घटना हुई थी. तटरक्षक बल के तीन पोत, छह सैन्य ड्रोन राहत एवं बचाव कार्य में सैकड़ों सैनिकों, दमकलकर्मियों और अन्य बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं.

पढ़ें :जापान में भूस्खलन में चार लोगों की मौत, लापता 80 लोगों की तलाश जारी

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि बचावकर्मी उन लोगों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जो मलबे में फंसे हैं और जल्द से जल्द मदद मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details