ताइपे (ताइवान): पूर्वी ताइवान में एक विशाल आर्क पुल ढह गया था. इसके बाद बचाव और तलाशी अभियान के दौरान अधिकारियों ने खाड़ी से चार शवों को खोज निकाला है.
बता दें कि घटना के बाद पीड़ितों की तलाश के लिए तुरंत बचाव दल सक्रिय हो गया था. हालांकि अभी भी कुछ लापता व्यक्तियों की तलाश अभियान जारी है.
वहीं दस घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें घटना के समय पुल से एक तेल टैंकर ट्रक से गिर गया था. इस तेल टैंकर में ताइवानी ड्राइवर शामिल था, जो पुल ढहने के साथ गिरा था. इसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल नेशनल फायर एजेंसी ने मृतकों की पहचान में दो इंडोनेशियाई मूल का और एक व्यक्ति का फिलिपींस मूल पाया है. हालांकि चौथे शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है.