कोलंबोः श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गत पांच अगस्त को चुनाव में यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) की हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का सोमवार को निर्णय लिया.
पार्टी के महासचिव अकिला विराज करियावासम ने पत्रकारों को बताया कि विक्रमसिंघे (70) ने इस्तीफा देने का फैसला किया है.
करियावासम ने इस पद के लिए खुद और तीन अन्य संभावित दावेदारों के नाम बताये हैं. विक्रमसिंघे दिसम्बर 1994 से पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.