काठमांडू : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Nepal) और सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल (Jhala Nath Khanal) चिकित्सा उपचार के लिए बुधवार को नई दिल्ली आएंगे.
खनल (71) को सांस लेने में तकलीफ और हीमोग्लोबिन की कमी के चलते सोमवार को थपथाली के नॉर्विक अस्पताल में भर्ती किया गया था. पार्टी के अधिकारियों के अनुसार, खनल को नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है.