इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीपीपी के वरिष्ठ नेता यूसुफ रजा गिलानी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए. इस बात की जानकारी उनके बेटे कासिम गिलानी ने ट्वीट कर के दी.
कासिम ने ट्वीट करते हुए इमरान खान और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शुक्रिया इमरान सरकार और NAB आप ने मेरे पिता को जान को सफलतापूर्वक खतरे में डाल दिया है. उनकों जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया है.